Bihar Free Bijli Yojana 2025: बिहार सरकार के द्वारा बिहार के निवासियों के लिए एक नई योजना शुरू की गई है। इसका नाम है फ्री बिजली योजना इस योजना के अंतर्गत सभी बिजली धारकों को फ्री में 125 यूनिट का बिजली दिया जाएगा या घोषणा नीतीश सरकार के द्वारा किया गया है। जो भी घरेलू उपभोक्ता है। उन सभी उपभोक्ताओं को 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगी और जो भी जुलाई महीने से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आपको जुलाई महीने से भी बिजली यूनिट में कटौती देखने के लिए मिल सकती है।
Bihar Free Bijali Yojana 2025 के अंतर्गत है यदि आप लाभ लेना चाहते हैं। तो आप सबसे पहले आप बिहार के स्थाई निवासी होनी चाहिए क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ता के लिए बहुत बड़ी अपडेट दे दिए हैं। हर महीने आपको अब 125 मिनट का बिजली फ्री मिलने वाला है। यदि आप कम बिजली इस्तेमाल करते हैं। तब आपको कम पैसे देखने के लिए मिलने वाले हैं यानी कि अगर आपका बिल 100 यूनिट के अंदर आता है तब आपको बिजली फ्री में मिलने वाले हैं। इसकी पूरी जानकारी हम आपको चलिए बताते हैं।
योजना का संक्षिप्त विवरण -Bihar Free Bijli Yojana 2025
| OverView | विवरण |
|---|---|
| योजना का नाम | बिहार फ्री बिजली योजना 2025 (Bihar Muft Bijli Yojana 2025) |
| शुरू करने की तारीख | 1 अगस्त 2025 (जुलाई के बिल से प्रभावी) |
| लाभ | हर माह 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ |
| लाभार्थी | सभी घरेलू उपभोक्ता (लगभग 1.67 करोड़ परिवार) |
| किसके द्वारा शुरू | बिहार राज्य सरकार |
| आधिकारिक पोर्टल | state.bihar.gov.in/main |
बिहार मुफ्त बिजली योजना के लाभ
जैसा कि आप लोग जानती होंगे कि बिहार सरकार के द्वारा फ्री बिजली योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अब सभी बिहार वासियों को फ्री बिजली योजना का लाभ दिया जाएगा। यदि आप भी फ्री बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं। तब आपको हर महीने 125 यूनिट मुक्त बिजली बिहार सरकार के द्वारा बिहार फ्री बिजली योजना (Bihar Free Bijli Scheme 2025) के अंतर्गत दिया जाएगा।
- इस योजना का लाभ सिर्फ बिहार के निवासी को मिलेगा।
- जिस परिवार का बिजली बिल 100 यूनिट से काम आता है तो उसे अब पैसे देने की जरूरत नहीं है।
- मान लीजिए कि आपका 150 यूनिट बिल आता है तब आपको सिर्फ 25 मिनट का बिजली बिल ही देने होंगे।
- यदि आप 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हैं तब आपको 75 यूनिट बिल का पैसा देने होंगे।
योजना की शुरुआत कब से होगी- Bihar Free Bijli Scheme 2025
बिहार सरकार के द्वारा फ्री बिजली योजना 17 जुलाई 2025 को शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत अब सभी गरीब परिवारों को और सभी परिवारों को जो भी बिहार के स्थाई निवासी है। उन सभी परिवारों को 125 यूनिट हर महीने बिजली फ्री दिए जाएंगे बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का कहना है कि यह योजना जुलाई से ही देखने के लिए मिलने वाली है। लेकिन इसकी ऑफिशियल घोषणा 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगी। सभी लोगों के 125 यूनिट फ्री बिजली दिए जाएंगे यानी कि यदि आप जुलाई महीने में जो भी बिजली इस्तेमाल करेंगे उसमें आपको 125 यूनिट – किया जाएगा।
किन परिवार को मिलेगा बिहार फ्री बिजली योजना का लाभ
आपको बता दें यदि आप बिहार के रहने वाले हैं। तो ऐसा कोई भी जानकारी और ऑफिशियल तौर से नहीं दिया गया है। जिसके माध्यम से बताया गया है। कि सिर्फ इन परिवारों को ही फ्री बिजली योजना का लाभ मिलेगा यानी की ऑफिशियल तौर से कहा गया है बिहार फ्री बिजली योजना के अंतर्गत सभी परिवारों को बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली दिया जाएगा।
- बिहार फ्री बिजली योजना का लाभ सभी परिवार को मिलेगा।
- और यह बिजली सिर्फ घरेलू उत्पाद पर ही मिलेगा।
- यानी कि यदि आप दुकान में बिजली लिए हैं तो उसे पर यह योजना लागू नहीं होगी।
- बिहार में लगभग 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
Bihar Free Bijli Scheme 2025
अब बहुत सारे परिवारों को समझ में नहीं आएगा। कि किस तरह से यह योजना काम करेगी तो हमने नीचे में टेबल में अच्छी से समझे हैं। कि किस तरह से बिहार फ्री बिजली योजना काम करने वाली है। अगर आप भी बिहार फ्री बिजली योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं। तो आप नीचे में देख सकते हैं। कि बिहार के लोगों को किस तरह से बिहार फ्री बिजली योजना 2025 के अंतर्गत कैसे लाभ मिलेगा।
| उपयोग की गई यूनिट | भुगतान योग्य यूनिट | क्या होगा लाभ |
|---|---|---|
| 100 यूनिट | 0 यूनिट | ₹0 बिल |
| 130 यूनिट | 5 यूनिट | 125 यूनिट फ्री |
| 175 यूनिट | 50 यूनिट | 125 यूनिट माफ |
बिहार घरेलू बिजली दर (Bihar Domestic Electricity Rate 2025)
| यूनिट की खपत | उत्तर बिहार (NBPDCL) | दक्षिण बिहार (SBPDCL) |
|---|---|---|
| 0 – 100 यूनिट | ₹3.75 प्रति यूनिट | ₹4.00 प्रति यूनिट |
| 101 – 200 यूनिट | ₹5.00 प्रति यूनिट | ₹5.00 प्रति यूनिट |
| 201 – 400 यूनिट | ₹6.00 प्रति यूनिट | ₹6.50 प्रति यूनिट |
| 400+ यूनिट | ₹7.50 प्रति यूनिट | ₹8.00 प्रति यूनिट |
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी दे दिए हैं। कि किस तरह से बिहार के लोगों को बिहार फ्री बिजली योजना के अंतर्गत सभी लोगों को लाभ दिया जाएगा यदि आप भी बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं तो आप लोगों को बहुत ही लाभ मिलने वाला है यदि आप भी लाभ लेना चाहते हैं। तो जल्दी आपको इस योजना का लाभ मिलने वाले हैं और हमने आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दे दिए हैं। अगर आपकी मन में किसी भी प्रकार कोई सवाल या कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।
Bihar Free Bijli Important Links- Bihar Free Bijli Scheme 2025
| सेवा | लिंक |
|---|---|
| आधिकारिक नोटिस पढ़ें | Click Here |
| योजना की वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
| नई योजना 2025 | यहाँ क्लिक करें |
Bihar Free Bijli Yojana 2025
Q : Bihar Free Bijli Yojana कब से शुरू होगी
Ans : बिहार फ्री बिजली योजना जुलाई 2025 से शुरू की गई है।
Q : किन परिवार को बिहार फिर बिजली योजना का लाभ मिलेगा
Ans : बिहार फ्री बिजली योजना बिहार के सभी परिवारों को मिलने वाले हैं।
Q : क्या फ्री बिजली योजना का लाभ सिर्फ गरीबों को मिलेगा
Ans : बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का कहना है इस योजना का लाभ सभी लोगों को मिलने वाले हैं।
Q : फ्री बिजली योजना का लाभ हर महीने मिलेंगे
Ans : हां या लाभ हर महीने सभी लोगों को मिलने वाले हैं।
Q : बिहार फिल्म बिजली योजना के अंतर्गत क्या आवेदन करना होगा
Ans : बिहार फ्री बिजली योजना के अंतर्गत कोई भी आवेदन प्रक्रिया नहीं है।







