Ration Card Se Name Delete Kaise Kare: राशन कार्ड से ऑनलाइन नाम हटायें?

By
On:
Follow Us

Ration Card Se Name Delete Kaise Kare 2025: आज के डिजिटल युग में आपको बता दे सरकार ने राशन कार्ड के संबंधित कार्यों को बहुत ही आसान बना दिया है अगर आप घर बैठे राशन कार्ड से किसी भी सदस्य का नाम हटाना चाहते हैं या आपका राशन कार्ड में किसी अलग आदमी का नाम जुड़ गया है तो आप किस प्रकार से हटा सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारीदेने वाले हैं

Ration Card Se Name Delete Kaise Kare : Overview 

Article Name Ration Card Se Name Delete Kaise Kare
Article Type सरकारी सेवा 
Mode ऑनलाइन 
Full Details इस लेख से समझे 

Ration Card Se Name Delete Kaise Kare ऑनलाइन तरीका

स्टेप 1: ‘मेरा राशन’ ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले आपको स्मार्टफोन है Sarch War में ‘मेरा राशन’ टाइप करके सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे इंस्टॉल करने के बाद आपको फोन में एप्लीकेशन अपडेट कर लेना है

स्टेप 2: ऐप में लॉगिन करें

  • ऐप को ओपन करें और आवश्यक परमिशन को अलाउ करें।
  1. अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें और ‘गेट स्टार्टेड’ पर क्लिक करें।
  2. लॉगिन के लिए दो विकल्प दिखेंगे – डिपार्टमेंट यूजर और बेनिफिशियरी यूजर। यहां पर बेनिफिशियरी यूजर को सेलेक्ट करें।
  1. अपने राशन कार्ड से जुड़े आधार नंबर को दर्ज करें।
  2. कैप्चा भरें और ‘लॉगिन विद ओटीपी’ पर क्लिक करें।
  1. जीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और वेरीफाई करें
  2. अब आपको एक MPIN सेट करना होगा। इसे दो बार दर्ज करके सेव करें।

स्टेप 3: राशन कार्ड मेंबर डिलीट करें

  1. लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड ओपन होगा

यहां ‘मैनेज फैमिली डिटेल्स’ का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

आपके राशन कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।

  1. प्रत्येक सदस्य के नाम के सामने ‘व्यू’, ‘एडिट’ और ‘डिलीट’ का विकल्प होगा।
  2. जिस सदस्य का नाम हटाना है, ‘डिलीट’ पर क्लिक करें। (ध्यान दें: हेड ऑफ फैमिली (HOF) को डिलीट नहीं किया जा सकता)
  • नाम हटाने के कारण का चयन करें, जैसे –
  • परिवार के सदस्य का दिवंगत होना
  • शादी के बाद दूसरे परिवार में शामिल होना।
  • सदस्य द्वारा अलग राशन कार्ड बनवाना
  • अन्य कारण (जिसे आपको नीचे विवरण में दर्ज करना होगा)।
  1. ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए, जिस सदस्य का नाम हटाया जा रहा है, उसके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा
  • ओटीपी दर्ज करके रिक्वेस्ट को सबमिट करें।

स्टेप 4: रिक्वेस्ट की स्थिति जांचें

  1. नाम हटाने की रिक्वेस्ट सबमिट होने के बाद, यह डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाई ऑफिसर के पास अप्रूवल के लिए जाएगी

2. आप ऐप में हिस्ट्री सेक्शन में जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  1. रिक्वेस्ट के अप्रूव होने में 1-2 हफ्ते या अधिक समय लग सकता है।
  2. अगर रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है, तो सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा

महत्वपूर्ण बातें जो ध्यान रखें : Ration Card Se Name Delete Kaise Kare

राशन कार्ड किसी भी सदस्य का नाम हटाने के लिए व्यक्ति का स्वीकृत आवश्यक है नाम हटाने के बाद सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ सदस्य को नहीं मिलेगा अगर आप हटाने के पीछे कोई भी अन्य कारण है उसे सही ढंग से दर्ज करें

Lakki Sanju

मेरा नाम Sanju है और मेरा Content Writing और मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। एक बायोग्राफी वेबसाईट से करियर की शुरुआत की, जहां 2 साल फैमस लोगो की बायोग्राफी पर काम किया।अब ताजा Thebulltime.com में अपनी सेवा दे रहा हूं यहां टेक न्यूज़, ऑटोमोबाइल, योजनाओं की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद है यहां पर सही और सटीक जानकारी मिल सके।

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment