UPI Down In India : जैसा कि आप लोग जानते होंगे की 1 अप्रैल से यूपीआई सिस्टम में और बैंकिंग सेक्टर में कई सारे बदलाव किए जा रहे हैं। जिसकी वजह से अभी से ही लोगों को पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है बुधवार को शाम 7:00 बजे यूपीआई सर्वर डाउन हो गया जिससे कि PhonePe, Paytm और GPay और पेटीएम जैसे प्लेटफार्म से पेमेंट करने में काफी दिक्कत आ रही है लोगों को कई सारे परेशानी करना पड़ रहा है। और कई सारी शिकायत दर्ज की जा रही है लोग बता रहे हैं कि यूपीआई ठीक से काम नहीं कर रहा है। लेकिन यूपीआई की तरफ से न्यूज़ निकाल कर आया कि आप IMPS NEFT या RTGS के माध्यम से अपने पैसे को भेज सकते हैं।
देश भर में वित्तीय लेनदेन में भारी रुकावट के चलते कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले भारत सरकार के द्वारा बैंकिंग सेक्टर में काफी ज्यादा बदलाव किए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से लोगों को अभी से ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि देश भर में यूपीआई का सर्वर डाउन हो चुका है और अपि आउटेज की शिकायत आ रही है। लोगों के अनुसार PhonePe, Paytm और GPay जैसे भुगतान पेमेंट गेटवे काम नहीं कर रहे हैं।
डॉन डिटेक्टर डाटा से यह पता चला कि बुधवार को शाम 7:00 बजे लगभग 1300 से ज्यादा लोगों ने UPI के सर्वर को डॉन को लेकर शिकायत दर्ज की है। उन लोगों को पेमेंट करने में परेशानी आ रही है।
NPCI ने दिया लोगों को जवाब
जब से यूपीआई का सर्वर डाउन हुआ है। तब से लोग कई सारे शिकायत दर्ज किया हैं लोग ट्विटर पर जाकर NCPI को टेक करके बता रहे हैं कि यूपीआई का सर्वर है वह डाउन हो चुका है। और लोग कई सारे शिकायत दर्ज कर रही है और फिर कुछ घंटे के बाद NCPI उन्हें जवाब दिया लोगों को की ” NCPI को अस्थाई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण अभी UPI में आंशिक गिरावट आई है जिसे अब इसका समाधान कर दिया गया है। और प्रणाली स्थिर हो गई है अब लोग अच्छे से पेमेंट कर सकते हैं।
NPCI had faced intermittent technical issues owing to which UPI had partial decline. The same has been addressed now and the system has stabilised. Regret the inconvenience.
— NPCI (@NPCI_NPCI) March 26, 2025
यूजर्स नहीं कर पा रहे पेमेंट
यूपीआई सेवा टॉप होने के कारण बहुत सारे यूजर्स नहीं कर पा रहे हैं। पेमेंट और डिजिटल भुगतान का सामना कर रहे हैं। तो यूजर्स अपने कंपनियों को शिकायत दर्ज की है बहुत सारे लोगों पेटीएम, Phone Pay और गूगल पे पर शिकायत दर्ज की है। पेटीएम पर कुल 119 शिकायतें दर्ज की गई है जबकि 376 स्टेट बैंक आफ इंडिया के प्लेटफार्म आउट पेज की शिकायत दर्ज की है अब तक 2750 शिकायतें दर्ज की गई है।