Bihar Mega Job Fair 2025: बिहार मेगा जॉब मेला 2025: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कब और कहाँ लगेगा मेला? Full Details

By
On:
Follow Us

Bihar Mega Job Fair 2025: दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि हर साल बिहार में जॉब मिला लगाया जाता है। जिसके अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को जो नौकरी लेना चाहते हैं या नौकरी की तलाश में है। उन लोगों के लिए सुनहरा ऑप्शन निकलकर आ चुकी है। क्योंकि Bihar Skill Development Mission (BSDM) के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन रखा जा रहा है जिसमें की आपको जब मिल सकती है। यदि आप भी बिहार राज्य के हैं। और आप भी जॉब करना चाहते हैं। तो आपको बिहार में Bihar Mega Job Fair 2025 में जरूर जाना चाहिए। इसमें आपको जब की नई नई वैकेंसी मिलती है। इस मेल के अंतर्गत बिहार के लगभग कंपनी जिसको एंप्लॉय की आवश्यकता होती है। वह सारी कंपनी यहां पर आने वाली है। इसलिए आपको इस मेगा मिला जब में आपको जाना चाहिए।

बिहार राज्य के यदि अभी युवा है और आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो आप लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ चुकी है। क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा Bihar Mega Job Fair 2025 और बिहार रोजगार मेला 2025 का शुभारंभ किया जा रहा है इसमें आपको बड़ी-बड़ी कंपनियां देखने के लिए मिलने वाली है। जो कि अपने नई एंप्लॉई को हायर कर रही है। इसलिए वह सभी कंपनी इस मेल में आने वाली है। और लोगों को बहुत ज्यादा जब मिलने वाले हैं। बिहार मेगा रोजगार मेला 2025 “Bihar Mega Rojgar Mela 2025” को आपको जरूर ज्वाइन करना चाहिए तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

Bihar Mega Job Fair 2025 Overviews

आयोजनकर्ताबिहार सरकार व Bihar Skill Development Mission (BSDM)
उद्देश्ययुवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना
योग्यता10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट आदि
आवेदन शुल्कबिल्कुल निःशुल्क
भाग लेने वाली कंपनियां100+ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (official website के माध्यम से)
हेल्पलाइन नंबर1800-296-5656
आधिकारिक वेबसाइटwww.thebulltime.com

Bihar Mega Job Fair 2025 (बिहार रोजगार मेला क्या है?)

बिहार मेगा जॉब फेयर 2025 को बिहार रोजगार मेला के रूप में भी जाना जाता है। आपको बता दें। कि यह रोजगार मेला लोगों को नौकरी देने के लिए और बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने कम एंप्लॉई को हायर करना चाहती है वह सभी कंपनी इस मेल में आती है। और उसे जिस भी प्रकार का एम्पलाई चाहिए वह सभी प्रकार का एम्पलाई आपको उसे मेला में मिलने वाले हैं। बिहार में लगने वाले रोजगार मेला 2025 में जो कंपनी आने वाली है। वह हमारे भारत के कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनी आने वाली है। और भारत के बाहर से भी बहुत बड़ी-बड़ी कंपनी आने वाली है। जिसके लोगों को काफी ज्यादा जब मिलने के चांस मिलते हैं। इसमें सभी लोग पार्टिसिपेट कर सकते हैं। चाहे वह 10वीं पास हो, 12वीं पास हो, या ITI, Doploma, या हेल्थ केयर से जुड़ी हुई कोई भी कोर्स किया है तो उन लोगों के लिए काफी शानदार मौका और रहने वाले हैं इन सभी लोगों को रोजगार में लेकर चांस बन जाते हैं।

Bihar Mega Job Fair 2025: मेले की तारीख और स्थान

  • दिनांक: 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक
  • समय :: पूर्वाह्टन 10 बजे से संध्या 5 बजे तक
  • योग्यता : तकनीकी, गैर तकनीकी – 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा/ पॉलीटेक्निक, बी-टेक, एमबीए और अन्य स्नातक.
  • स्थान : दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, वेटनरी कॉलेज के नजदीक, पटना।

Bihar Mega Job Fair 2025: पात्रता मानदंड (Eligibility)

Bihar Mega Job Fair 2025 सबसे पहले जानते हैं कि कौन-कौन से वह व्यक्ति है। या वह छात्र-छात्रा आए हैं। जो इस मेल में भाग ले सकते हैं। और इस Bihar Mega Job Fair 2025 के माध्यम से वह नौकरी पा सकते हैं तो आप नीचे में देख सकते हैं। वह कौन-कौन से व्यक्ति है। जो इस बिहार रोजगार मेला 2025 में जा सकते हैं।

  • न्यूनतम 10वीं पास से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर, ITI, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, B.Tech, MBA आदि।
  • आयु सीमा: 18 वर्ष या उससे अधिक (कंपनी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है)
  • छात्र-छात्राएं बिहार के स्थायी निवासी होनी चाहिए।

Bihar Mega Job Fair 2025 Company List

  • Larsen & Toubro (L&T)
  • MRF Tyres
  • Subros Ltd.
  • Dhoot Transmission Ltd.
  • Sudhir Power Ltd. / Sudhir Foundation
  • Muthoot Finance
  • Zomato
  • Arvind Limited
  • Utkarsh Small Finance Bank
  • Barbeque Nation Hospitality Ltd.
  • Quess Corp Ltd.
  • KPR Mills
  • Maxicus Kochar Tech (BPO)
  • Cream Stone
  • AIIPL Ltd.
  • Uniconverge Technologies
  • HCAC Health Care

Bihar Mega Job Fair 2025 पदों की जानकारी

बहुत सारी कंपनी जब अपने नए कर्मचारी या अपने नए वर्कर या नई एंप्लॉई को हायर करती है। तो उनके कई सारे पद होते हैं। जिस पर वह लोगों को हायर करती है। इसलिए आप नीचे में देख सकते हैं। कौन-कौन से व्यक्ति या कौन-कौन से छात्र-छात्राएं रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं।

क्षेत्रपदों का प्रकार
आईटी और सॉफ्टवेयरडेवलपर, सपोर्ट स्टाफ
हेल्थकेयरफार्मासिस्ट, असिस्टेंट
बैंकिंग और फाइनेंससेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सर्विस
मैन्युफैक्चरिंगमशीन ऑपरेटर, तकनीशियन
लॉजिस्टिक्स और डिलीवरीडिलीवरी बॉय, स्टोरकीपर

Bihar Mega Job Fair 2025 मैं आवेदन कैसे करें

दोस्तों यदि आप लोग भी बिहार जॉब मेला 2025 में जाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ही आप Bihar Mega Job Fair 2025 में जा सकते हैं। हमने आपको नीचे में पूरी जानकारी दिए हैं। कि किस तरह से आप रजिस्ट्रेशन करना है। आप इसे ध्यान से देखें और अच्छे से फॉर्म भरे ताकि आपका फार्म स्वीकृत किया जाए।

  • Step 1: बिहार मेगा जॉब फेयर की सरकारी वेबसाइट/पोर्टल पर जाएं (लिंक Important Links सेक्शन में मिलेगा)
  • Step 2: “For Online Registration” लिंक पर क्लिक करें
  • Step 3: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोलें
  • Step 4: फॉर्म में नीचे दी गई जानकारी भरें:
    • पूरा नाम
    • मोबाइल नंबर व ईमेल ID
    • शैक्षणिक योग्यता (10वीं/12वीं/डिग्री/डिप्लोमा)
    • कार्य अनुभव (यदि हो)
    • इच्छित नौकरी क्षेत्र/सेक्टर/प्रोफाइल
  • Step 5: आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
  • Step 6: “Submit” पर क्लिक करें और रसीद/Confirmation Slip डाउनलोड करें

Bihar Mega Job Fair 2025 Important Links Section

विवरणलिंक पर क्लिक करें
For Online Registrationअप्लाई करें
Check Official Notificationनोटिस PDF डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करे

Bihar Mega Job Fair 2025 के लिए कैसे तैयार हों?

यदि आप Bihar Mega Job Fair 2025 में जाना चाहता है। और आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो आप लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ चुकी है। लेकिन आपको बता दें कुछ ऐसी जानकारी है जो कि आपको जानना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि बहुत सारी कंपनी ऐसी होती है। जो कि उनको रोजगार मिला सही नौकरी मिल जाती है। यानी कि उनको वहीं पर इंटरव्यू ले लिया जाता है। और कुछ कंपनी ऐसे भी होते हैं। जो कि उसे इंटरव्यू के लिए कुछ दिनों के बाद बुलाया जाता है। इसलिए आप हमेशा तैयार होकर जाएं।

  • महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़: शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, और रेज़्यूमे साथ लेकर आएँ।
  • कुछ कंपनियाँ ऑन‑स्पॉट इंटरव्यू और ओफर लेटर जारी कर रही हैं, इसलिए तैयारी पूर्व आवश्यकता है।
  • राज्य सरकार ने पिंक बसेस तथा मुफ्त ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराई है।

Bihar Mega Rojgar Mela 2025 में भाग लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ों

Bihar Mega Job Fair 2025 मैं जो भी छात्र-छात्राएं भाग लेने के लिए जा रहे हैं। तो उनको बता दें आपके पास जो जो भी दस्तावेज है। सारे दस्तावेज को वहां पर लेकर चले जाएं। ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई भी परेशानी नहीं हो आप नीचे में देख सकते हैं। वह सारे दस्तावेजों के जानकारी हमने नीचे में बताए हैं। ताकि आपको पता चल सके कि कौन से दस्तावेज है। लेकर जाने हैं और आपने कोई भी एक्स्ट्रा नहीं स्किल सीखा है। उसका भी सर्टिफिकेट अगर है। तो उनको भी लेकर जाएं।

  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र (10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन आदि की मार्कशीट और सर्टिफिकेट)
  • आधार कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र (जैसे वोटर ID, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पता प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि)
  • अपडेटेड और प्रोफेशनल रिज़्यूमे (CV)
  • कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)
  • पासपोर्ट साइज की हालिया फोटो (कम से कम 2–4)
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (यदि किसी विशेष पद के लिए आवश्यक हो)
  • सभी दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी दोनों साथ रखें

Bihar Mega Job Fair 2025 FAQ

Q : क्या यह फेयर केवल बिहार के छात्रों के लिए है?

Ans : आपको बता दें बिहार रोजगार मेला 2025 के पात्र सिर्फ बिहार के छात्र-छात्राएं ही हैं। अगर आप किसी और राज्य से हैं। तब आप इस बिहार रोजगार मेला 2025 में भाग नहीं ले सकते हैं।

Q : क्या रजिस्ट्रेशन के बाद इंटरव्यू उसी दिन होगा?

Ans : यह कंपनी के ऊपर डिपेंड करता है। की कंपनी किस दिन इंटरव्यू लगा बहुत सारी कंपनी उसी दिन इंटरव्यू ले लेते हैं।

Q : क्या जॉब फेयर में हिस्सा लेने के लिए कोई शुल्क है?

Ans : बिहार रोजगार मेला 2025 में भाग लेने के लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने हैं।

Q : बिहार रोजगार मेला कब से शुरू है?

Ans : बिहार रोजगार मेला 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक चलेगी। और या 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेंगे।

Q : कौन-कौन से छात्र बिहार रोजगार मेला में जा सकते हैं

Ans : बिहार के सभी छात्र-छात्राएं इस बिहार जॉब मेला में जा सकते हैं सिर्फ वह 10वीं पास होनी चाहिए।

The Bulltime Team

मेरा नाम शिवम है, मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं और मुझे आर्टिकल लिखने के क्षेत्र में मुझे 5 साल का एक्सपीरियंस है। मैं इन 5 सालों में अलग-अलग क्षेत्र में आर्टिकल लिख चुका हूं। इस 5 सालों में हमने 50+ से भी ज्यादा वेबसाइट पर काम कर चुका हूं और इन 5 साल में हमें रिसर्च का काफी ज्यादा अनुभव हो गया है। इसलिए मैं सटीकता के साथ जानकारी आप लोगों के साथ प्रदान करता हूं।

For Feedback - jo**********@***il.com