Join WhatsApp Group!

Bihar Free Bijli Yojana 2025: हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 1.67 करोड़ परिवार होंगे लाभान्वित

By
On:
Follow Us

Bihar Free Bijli Yojana 2025: बिहार सरकार के द्वारा बिहार के निवासियों के लिए एक नई योजना शुरू की गई है। इसका नाम है फ्री बिजली योजना इस योजना के अंतर्गत सभी बिजली धारकों को फ्री में 125 यूनिट का बिजली दिया जाएगा या घोषणा नीतीश सरकार के द्वारा किया गया है। जो भी घरेलू उपभोक्ता है। उन सभी उपभोक्ताओं को 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगी और जो भी जुलाई महीने से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आपको जुलाई महीने से भी बिजली यूनिट में कटौती देखने के लिए मिल सकती है।

Bihar Free Bijali Yojana 2025 के अंतर्गत है यदि आप लाभ लेना चाहते हैं। तो आप सबसे पहले आप बिहार के स्थाई निवासी होनी चाहिए क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ता के लिए बहुत बड़ी अपडेट दे दिए हैं। हर महीने आपको अब 125 मिनट का बिजली फ्री मिलने वाला है। यदि आप कम बिजली इस्तेमाल करते हैं। तब आपको कम पैसे देखने के लिए मिलने वाले हैं यानी कि अगर आपका बिल 100 यूनिट के अंदर आता है तब आपको बिजली फ्री में मिलने वाले हैं। इसकी पूरी जानकारी हम आपको चलिए बताते हैं।

Whatsapp Channel में जुड़े Join Now
Telegram Channel में जुड़े Join Now

योजना का संक्षिप्त विवरण -Bihar Free Bijli Yojana 2025

OverViewविवरण
योजना का नामबिहार फ्री बिजली योजना 2025 (Bihar Muft Bijli Yojana 2025)
शुरू करने की तारीख1 अगस्त 2025 (जुलाई के बिल से प्रभावी)
लाभहर माह 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ
लाभार्थीसभी घरेलू उपभोक्ता (लगभग 1.67 करोड़ परिवार)
किसके द्वारा शुरूबिहार राज्य सरकार
आधिकारिक पोर्टलstate.bihar.gov.in/main

बिहार मुफ्त बिजली योजना के लाभ

जैसा कि आप लोग जानती होंगे कि बिहार सरकार के द्वारा फ्री बिजली योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अब सभी बिहार वासियों को फ्री बिजली योजना का लाभ दिया जाएगा। यदि आप भी फ्री बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं। तब आपको हर महीने 125 यूनिट मुक्त बिजली बिहार सरकार के द्वारा बिहार फ्री बिजली योजना (Bihar Free Bijli Scheme 2025) के अंतर्गत दिया जाएगा।

  • इस योजना का लाभ सिर्फ बिहार के निवासी को मिलेगा।
  • जिस परिवार का बिजली बिल 100 यूनिट से काम आता है तो उसे अब पैसे देने की जरूरत नहीं है।
  • मान लीजिए कि आपका 150 यूनिट बिल आता है तब आपको सिर्फ 25 मिनट का बिजली बिल ही देने होंगे।
  • यदि आप 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हैं तब आपको 75 यूनिट बिल का पैसा देने होंगे।

योजना की शुरुआत कब से होगी- Bihar Free Bijli Scheme 2025

बिहार सरकार के द्वारा फ्री बिजली योजना 17 जुलाई 2025 को शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत अब सभी गरीब परिवारों को और सभी परिवारों को जो भी बिहार के स्थाई निवासी है। उन सभी परिवारों को 125 यूनिट हर महीने बिजली फ्री दिए जाएंगे बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का कहना है कि यह योजना जुलाई से ही देखने के लिए मिलने वाली है। लेकिन इसकी ऑफिशियल घोषणा 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगी। सभी लोगों के 125 यूनिट फ्री बिजली दिए जाएंगे यानी कि यदि आप जुलाई महीने में जो भी बिजली इस्तेमाल करेंगे उसमें आपको 125 यूनिट – किया जाएगा।

किन परिवार को मिलेगा बिहार फ्री बिजली योजना का लाभ

आपको बता दें यदि आप बिहार के रहने वाले हैं। तो ऐसा कोई भी जानकारी और ऑफिशियल तौर से नहीं दिया गया है। जिसके माध्यम से बताया गया है। कि सिर्फ इन परिवारों को ही फ्री बिजली योजना का लाभ मिलेगा यानी की ऑफिशियल तौर से कहा गया है बिहार फ्री बिजली योजना के अंतर्गत सभी परिवारों को बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली दिया जाएगा।

  • बिहार फ्री बिजली योजना का लाभ सभी परिवार को मिलेगा।
  • और यह बिजली सिर्फ घरेलू उत्पाद पर ही मिलेगा।
  • यानी कि यदि आप दुकान में बिजली लिए हैं तो उसे पर यह योजना लागू नहीं होगी।
  • बिहार में लगभग 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Bihar Free Bijli Scheme 2025

अब बहुत सारे परिवारों को समझ में नहीं आएगा। कि किस तरह से यह योजना काम करेगी तो हमने नीचे में टेबल में अच्छी से समझे हैं। कि किस तरह से बिहार फ्री बिजली योजना काम करने वाली है। अगर आप भी बिहार फ्री बिजली योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं। तो आप नीचे में देख सकते हैं। कि बिहार के लोगों को किस तरह से बिहार फ्री बिजली योजना 2025 के अंतर्गत कैसे लाभ मिलेगा।

उपयोग की गई यूनिटभुगतान योग्य यूनिटक्या होगा लाभ
100 यूनिट0 यूनिट₹0 बिल
130 यूनिट5 यूनिट125 यूनिट फ्री
175 यूनिट50 यूनिट125 यूनिट माफ

बिहार घरेलू बिजली दर (Bihar Domestic Electricity Rate 2025)

यूनिट की खपतउत्तर बिहार (NBPDCL)दक्षिण बिहार (SBPDCL)
0 – 100 यूनिट₹3.75 प्रति यूनिट₹4.00 प्रति यूनिट
101 – 200 यूनिट₹5.00 प्रति यूनिट₹5.00 प्रति यूनिट
201 – 400 यूनिट₹6.00 प्रति यूनिट₹6.50 प्रति यूनिट
400+ यूनिट₹7.50 प्रति यूनिट₹8.00 प्रति यूनिट

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी दे दिए हैं। कि किस तरह से बिहार के लोगों को बिहार फ्री बिजली योजना के अंतर्गत सभी लोगों को लाभ दिया जाएगा यदि आप भी बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं तो आप लोगों को बहुत ही लाभ मिलने वाला है यदि आप भी लाभ लेना चाहते हैं। तो जल्दी आपको इस योजना का लाभ मिलने वाले हैं और हमने आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दे दिए हैं। अगर आपकी मन में किसी भी प्रकार कोई सवाल या कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

Bihar Free Bijli Important Links- Bihar Free Bijli Scheme 2025

सेवालिंक
आधिकारिक नोटिस पढ़ेंClick Here
योजना की वेबसाइटयहां क्लिक करें
नई योजना 2025यहाँ क्लिक करें

Bihar Free Bijli Yojana 2025

Q : Bihar Free Bijli Yojana कब से शुरू होगी

Ans : बिहार फ्री बिजली योजना जुलाई 2025 से शुरू की गई है।

Q : किन परिवार को बिहार फिर बिजली योजना का लाभ मिलेगा

Ans : बिहार फ्री बिजली योजना बिहार के सभी परिवारों को मिलने वाले हैं।

Q : क्या फ्री बिजली योजना का लाभ सिर्फ गरीबों को मिलेगा

Ans : बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का कहना है इस योजना का लाभ सभी लोगों को मिलने वाले हैं।

Q : फ्री बिजली योजना का लाभ हर महीने मिलेंगे

Ans : हां या लाभ हर महीने सभी लोगों को मिलने वाले हैं।

Q : बिहार फिल्म बिजली योजना के अंतर्गत क्या आवेदन करना होगा

Ans : बिहार फ्री बिजली योजना के अंतर्गत कोई भी आवेदन प्रक्रिया नहीं है।

The Bulltime Team

मेरा नाम शिवम है, मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं और मुझे आर्टिकल लिखने के क्षेत्र में मुझे 5 साल का एक्सपीरियंस है। मैं इन 5 सालों में अलग-अलग क्षेत्र में आर्टिकल लिख चुका हूं। इस 5 सालों में हमने 50+ से भी ज्यादा वेबसाइट पर काम कर चुका हूं और इन 5 साल में हमें रिसर्च का काफी ज्यादा अनुभव हो गया है। इसलिए मैं सटीकता के साथ जानकारी आप लोगों के साथ प्रदान करता हूं।

For Feedback - jo**********@***il.com